हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में लगी आग, सूरत जैसा हादसा होते-होते बचा

चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भयानक आग लग लई. गनीमत ये रही की इस आग से किसी जमी नुकसान नहीं हुआ है.

Fire in Hotel Management Institute in Chandigarh

By

Published : Nov 6, 2019, 8:48 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में स्थित एक होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में अचानक आग लग गई. आग मनीमाजरा के एनएससी में एससीओ नंबर 811 में लगी थी. यहां पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करवाने वाला इंपीरियल इंस्टीट्यूट स्थित है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ये भी पढ़ें- हनीप्रीत को कोर्ट ने दी जमानत, अंबाला जेल से आई बाहर

फायर ब्रिगेड ने बूझाई आग

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस आग से किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है. इसके अलावा आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.

चंडीगढ़ में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में लगी आग

आग लगने के वजहों की हो रही है जांच

आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सूरत हादसे के बाद चंडीगढ़ के सभी इंस्टिट्यूट में जाकर छानबीन की थी और वहां पर फायर सेफ्टी उपकरण लगवाए थे. इसके बावजूद इस तरह का हादसा सामने आया है. गनीमत रही इस आग से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. आखिर इंस्टीट्यूट में आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.

ये भी पढ़ें- 550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details