चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में 1.83 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथ को कवर किया जाएगा.
इस अभियान में एक वाहन के माध्यम से आम जन को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी दी जाएगी. ये जानकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी गई.
ये भी पढ़ें-हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल
विधानसभा की तैयारियों के लिए हुई अहम बैठक
बुधवार को चंडीगढ़ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथ को कवर किया जाएगा. इस अभियान में एक वाहन के माध्यम से आम जन को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी दी जाएगी.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान, देखें वीडियो बैठक में अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने की. बैठक में आयोग के महानिदेशक दिलीप शर्मा भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मतदान हेतु विशेष प्रबंध करें. ताकि मतदान के दिन उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ छोटे कस्बों में भी इस तरह की सुविधाएं देने का प्रयास किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विधानसभा चुनाव में खर्च के ब्योरे पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही, कुल बूथों का 10 प्रतिशत से ज्यादा बूथों की वेब कॉस्टिंग की जाए. मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के बारे जानकारी और अपने-अपने जिले में मैनेजमेंट प्लान तैयार करें. इसके अलावा, उन्होंने पड़ोसी राज्यों के साथ लगते जिलों में नाका लगाने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो. अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए गए.
महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने पर जोर
बैठक में बताया गया कि फरीदाबाद, मेवात, पलवल, जींद, सिरसा, यमुनानगर और पंचकूला जिलों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी महिलाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें.
पुलिस भी जुड़ी तैयारी में
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विधानसभा चुनाव के लिए राज्य नोडल अधिकारी नवदीप सिंह विर्क ने विधानसभा चुनावों के लिए एक प्रस्तुति दी.जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में 258 नाका चालू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 38 हथियार जब्त किए गए हैं, 40862 लाइसेंसी आर्म जमा किए गए हैं, 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 120 व्यक्तियों को बाउंड किया गया है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर मीटिंग का शेड्यूल बनाया गया है और जल्द ये मीटिंग होंगी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों के साथ लगते इलाकों में 268 नाका लगाए जाएंगे.