चंडीगढ़: हरियाणा में आम जन को समयबद्ध तरीके से नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया जाएगा.
'ई-सचिवालय' क्या है?
'ई-सचिवालय' प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से आम जन को मंत्रियों और विभिन्न अधिकारियों से मिलने के लिए सरलता से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलेगी. ई-सचिवालय का उद्देश्य नागरिक सेवाओं के वितरण में बेहतर कामकाज, समन्वय और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए, विशेषकर कोविड-19 महामारी के समय में, सरकार और अधिकारियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है.
हरियाण की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यों के समय पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपनी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने बताया कि 'ई-सचिवालय' प्रणाली में अधिकारी वीडियो लिंक के जरिए से जनता के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 'ई-सचिवालय' के संचालन के लिए जल्द ही संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यक बुनियादी ढांचे और कर्मियों की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी.
ये जानकारी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक सचिवों को दी गई. साथ में 'ई-सचिवालय' के कार्यान्वयन और मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) और लिटिगेशन प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) पर डाटा ऑपरेशन की समीक्षा बैठक की गई.