हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'ई-सचिवालय' किया जाएगा लॉन्च, अब मंत्रियों और अधिकारियों से आसानी से मिल सकेंगे आम लोग

आने वाले समय में हरियाणा के आम लोग मंत्रियों और अधिकारियों से आसानी से मिल सकेंगे. इसके लिए ई-गवर्नेंस को आगे बढ़ाते हुए 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया जाएगा.

E-Secretariat will be launched in haryana
E-Secretariat will be launched in haryana

By

Published : Jul 10, 2020, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आम जन को समयबद्ध तरीके से नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम उठाया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया जाएगा.

'ई-सचिवालय' क्या है?

'ई-सचिवालय' प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने से आम जन को मंत्रियों और विभिन्न अधिकारियों से मिलने के लिए सरलता से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलेगी. ई-सचिवालय का उद्देश्य नागरिक सेवाओं के वितरण में बेहतर कामकाज, समन्वय और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए, विशेषकर कोविड-19 महामारी के समय में, सरकार और अधिकारियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है.

हरियाण की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों को इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यों के समय पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपनी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने बताया कि 'ई-सचिवालय' प्रणाली में अधिकारी वीडियो लिंक के जरिए से जनता के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 'ई-सचिवालय' के संचालन के लिए जल्द ही संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा और आवश्यक बुनियादी ढांचे और कर्मियों की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी.

ये जानकारी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक सचिवों को दी गई. साथ में 'ई-सचिवालय' के कार्यान्वयन और मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) और लिटिगेशन प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) पर डाटा ऑपरेशन की समीक्षा बैठक की गई.

एचआरएमएस क्या है ?

मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, सोसाइटी और विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों की सेवा और आचरण से संबंधित सभी डाटा का संग्रह करता है. केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि प्रत्येक नोडल अधिकारी एचआरएमएस पर परिचालन को सुचारू बनाना सुनिश्चित करें.

एलएमएस क्या है ?

लिटिगेशन प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) एक अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो मुकदमेबाजी और मध्यस्थता के मामलों के लिए सरकारी विभागों के लिए वन-स्टॉप एक्सेस प्रदान करता है. मुख्य सचिव द्वारा एचआरएमएस और एलएमएस पोर्टल पर डाटा को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और प्रशासनिक सचिव उपस्थित थे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के इलाज में मददगार साबित हो रही है ये मशीन, इसके बिना इलाज मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details