हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में बढ़ाई जायेगी कोरोना टेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई मल्टी डिसिप्लनरी टीम दोबारा एक्टिव करने के निर्देश

हरियाणा में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.

Corona testing will be increased in haryana
Corona testing will be increased in haryana

By

Published : Apr 27, 2022, 7:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी की हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इसके साथ-साथ नए मेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई चर्चा के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना जांच, टीकाकरण, उपचार, जागरुकता व स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन पर्याप्त मात्रा में जारी है. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली से लगते तीन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है. बाकि प्रदेश की स्थिति की बात की जाए तो चार जिलों में शून्य मरीज हैं. जबकि बाकि बचे जिलों में मरीजों की संख्या 10 से भी कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल 1960 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 1380 मरीज गुरुग्राम में, फरीदाबाद में 463, सोनीपत में 27 केस हैं, पूरे प्रदेश में 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है.

हरियाणा सरकार में प्रीकॉशन डोज मुफ्त- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हरियाणा को 4 करोड़ 25 लाख डोज प्राप्त हुई थी. इसमें से पहली डोज 100 प्रतिशत व दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है. प्रीकॉशन डोज भी 43 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. इस डोज के लिए 18 से 59 आयु वर्ग में 250 रुपये चार्ज रखा गया था. जिसे हरियाणा सरकार ने मुफ्त करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के 72 प्रतिशत को पहली डोज जबकि 42 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का भी 30 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को मिले 500 से ज्यादा केस, रिकवरी रेट भी घटा

साढ़े 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की जाएगी टेस्टिंग- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में फिलहाल साढ़े 13 हजार कोरोना टेस्टिंग हो रही है, इसे बढ़ाकर 20 हजार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम केयर और सीएसआर फंड से 94 आक्सीजन प्लॉट लगाए जा चुके हैं. प्रदेश के अस्पतालों में 58 हजार आइसोलेशन बेड और 15 हजार आक्सीजन बेड मौजूद हैं. प्रदेश में 1252 मेडिकल आफिसरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, 787 कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर को भर्ती कर लिया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई 8 हजार मल्टी डिसिप्लनरी टीम को दोबारा एक्टिव कर दिया है.

कोरोना महामारी को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 24वीं बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हमें इसके लिए सावधान रहने के साथ-साथ लगातार टेस्टिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग और कोरोना के अनुरूप व्यवहार राज्यों में लागू करने की जरुरत है, ताकि जनता में किसी तरह का भय न फैले. प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच पहले से ज्यादा बेहतर तालमेल बनाने की जरुरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेज गर्मी में जंगल, ईमारतों व अस्पतालों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में सभी राज्यों को सुरक्षा की दृष्टि से फायर सेफ्टी ऑडिट करवाना चाहिए और ईमारतों व अस्पतालों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जल्द से जल्द प्रदेशभर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट करवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देश में एक दिन में 2,927 नए मामले सामने आए, 32 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details