हरियाणा

haryana

हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए योग्य उम्मीदवार, ये शर्तें पूरी कीजिए और कर दीजिए आवेदन

By

Published : Sep 19, 2019, 1:19 PM IST

हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश में उम्मीदवारों के आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. पार्टी ने आवेदन शुल्क आदा करने के अलावा 6 शर्तें भी रखी हैं. जिन्हें पूरा करने वाले को ही टिकट मिलेगा.

congress ticket

चंडीगढ़ः हरियाणा कांग्रेस चुनाव में जुट चुकी है और उम्मीदवारों के आवेदन लेना शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने उममीदवारों के आवेदन फॉर्म में कई तरह की शर्तें रखी हैं. अगर किसी को कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए फॉर्म भरना है तो उसे कांग्रेस की फॉर्म में दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी.

देनी होगी हर जानकारी
कांग्रेस ने टिकट के इच्छुकों से कई जानकारियां फॉर्म के जरिए मांगी हैं. जो घोषणा पत्र के रूप में आवेदक को देना होगा. कांग्रेस की टिकट चाहने वाले को अपने बारे में हर जानकारी पार्टी के साथ साझा करनी होगी उसके बाद ही कांग्रेस उसके टिकट को लेकर विचार करेगी.

ये शर्तें पूरी करने वाले पर ही होगा विचार
कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र टिकट के इच्छुकों से मांगा है उसमें लगभग एक दर्जन घोषणाएं उम्मीदवार से मांगी गई हैं. जिनमें से ये प्रमुख शर्तें हैं जैसे-

  • अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा हो
  • अभ्यर्थी खादी पहनने का आदी हो
  • अभ्यर्थी नशे से दूर रहता हो
  • अभ्यर्थी सामाजिक भेदभाव न करता हो और इसे दूर करने का इच्छुक हो
  • अभ्यर्थी धार्मिक भेदभाव से दूर हो
  • अभ्यर्थी पार्टी के लिए शारीरिक श्रम भी करने को तैयार हो
  • अभ्यर्थी के पास कानून तौर पर निर्धारित संपत्ति से ज्यादा संपत्ति न हो
  • अभ्यर्थी समाजवाद और जनतंत्रवाद में विश्वास रखता हो
  • अभ्यर्थी पार्टी की नीतियों का विरोध या आलोचना खुले मंच पर नहीं करेगा
  • अभ्यर्थी को कांग्रेस की पत्रिका का नियमित ग्राहक बनना होगा

ये शर्तें कांग्रेस ने घोषणा के रूप में मांगी हैं. जिन पर हस्ताक्षर के बाद ही आप टिकट की मांग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने घटाई अपने फॉर्म की फीस
कांग्रेस ने अपने टिकट फॉर्म की फीस भी घटा दी है. ये फीस पहले 10 हजार रुपये रखी गई थी जो अब घटाकर 5 हजार कर दी गई है. मतलब सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को फॉर्म की 5 हजार रुपये फीस भरनी होगी. जबकि आरक्षित अभ्यर्थी को 2 हजार रुपये फीस देनी होगी.

हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए योग्य उम्मीदवार, देखें वीडियो

फॉर्म पर भी हुई फजीहत!
दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने 18 सितंबर को अपने ट्विटर हैंडल से एक फॉर्म ट्वीट किया जो कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारी के लिए था लेकिन एक घंटे के बाद ही उन्होंने वो फॉर्म डिलीट कर दिया जिसके बाद उनके विरोधियों ने इसको लेकर कई तरह के तंज कसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details