हरियाणा

haryana

सीएम मनोहर लाल ने ली शिक्षा विभाग की मीटिंग, 10वीं-12वीं क्लास के एग्जाम पर चर्चा

By

Published : Jan 3, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST

10th and 12th class exams in haryana
सोमवार को सीएम-शिक्षा विभाग की मीटिंग

10:13 January 03

10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बैठक

चंडीगढ़:हरियाणा में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं कब होंगी. इस पर फैसला करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मीटिंग करने के लिए चंडीगढ़ में बुलाया है. मीटिंग चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है. शिक्षा विभाग के साथ इस मीटिंग में सीएम मनोहर लाल एग्जाम की तारीखों पर चर्चा करेंगे.

माना जा रहा है कि हरियाणा में 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की मई में परीक्षा होगी. हालांकि ये फैसला शिक्षा विभाग की मीटिंग के बाद सीएम ही लेंगे. कुछ दिन पहले ही कोरोना से प्रभावित साल 2020 में सरकार ने नियमों के साथ 10वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी थी.

CBSE की परीक्षाएं मई-जून में

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि 10वीं व 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी. ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी. परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी.

Last Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details