चंडीगढ़:हरियाणा सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 5 बजे covid-19 के विषय पर सभी दलों के साथ बैठक करेंगे.
इस बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ साथ इनेलो के विधायक और पूर्व नेता विपक्ष अभय चौटाला के साथ संवाद किया जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली और अभय सिरसा से जुड़ेंगे.
सूत्रों की माने तो कोरोना वायरस को देखतें हुए बैठक में किसी बड़ी घोषणा पर सहमति बन सकती है. बैठक में मजूदर वर्ग के लिए पैकेज की घोषणा की जा सकती है.
हरियाणा के 7 जिले लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का कर दिया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला को लॉकडाउन किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी. स्वास्थ्य सेवा, बिजली सेवा, पानी की सेवा, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. वहीं, सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी.
ये भी पढ़ें-आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा