चंडीगढ़: हरियाणा की सभी राजनैतिक पार्टियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की. वहीं बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों के चलते कोरोना वायरस के मामलों की गति बढ़ गई है. इस पर भी सर्वदलीय बैठक में सभी ने चिंता व्यक्त की.
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत हुई तो जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए लोन भी लेना पड़ा तो भी लेंगे, इस पर सभी की सहमति है. वित्तीय कमी को पूरा करने के लिए जमीनों की रजिस्ट्रियां खोलने का सुझाव आया है, इस पर हम योजना बना रहे हैं.
मौजूदा और पूर्व विधायक सबने बढ़ाए मदद के लिए हाथ
बैठक में सभी विधायकों द्वारा एक वर्ष के लिए अपने मासिक वेतन में से कम से कम 30 प्रतिशत, राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपनी क्षमता अनुसार तथा पूर्व विधायकों द्वारा अपनी पेंशन में से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अंशदान देने, सरकार द्वारा नि:संकोच ऋण लेने तथा तहसीलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करने जैसे अनेक विषयों पर आम सहमति बनी.
कोरोना 'वारियर्स' की सभी ने की तारीफ
बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, जिला प्रशासन तथा सामाजिक संस्थानों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत तथा सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा 70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सहयोग हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में देने की प्रशंसा की गई.
ये भी पढे़ं-विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल
सरकार के साथ प्रदेश के सभी राजनीतिक दल
बैठक में ये आम सहमति भी बनी कि भविष्य में कर्मचारियों के वेतन तथा अंशदान के बारे में सरकार को कर्मचारी संघों से विचार विमर्श करके आम सहमति बनानी चाहिए. सभी राजनैतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे सभी सरकार के साथ हैं.
सीएम ने की सबका पेट भरने की अपील
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में इस महामारी से निपटने के लिए सभी पार्टियों के कार्यकर्ता राजनीति से ऊपर उठ कर बूथ लेवल तक सामाजिक सौहार्द बना कर एकजुटता से कार्य करें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी हरियाणावासी भूखा न सोए.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा सहयोग का दिया भरोसा
कोरोना को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों, कर्मचारियों और कोरोना योद्धाओं के बारे में चर्चा की औऱ सरकार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. हुड्डा ने लोगों की जान बचाने में जुटे डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मियों, मेडिकल, पेरामेडिकल और तमाम ऑन ड्यूटी स्टाफ़ का आभार जताया. साथ ही सरकार से किसानों के दाने-दाने की ख़रीद सुनिश्चित करने के लिए कहा.
हुड्डा ने कहा कि कोरोना से लड़ रहे तमाम हेल्थ और सफाई कर्मचारियों को बीमा कवर दिया जाए. हुड्डा ने कहा कि मौजूदा विधायकों की सैलरी के बाद, कांग्रेस के पूर्व विधायक भी कोरोना रिलीफ फेड में एक महीने की पेंशन देंगे.
इनेलो ने भी मिलाए कदम से कदम
देश व प्रदेश के हित को सर्वोपरि मानते हुए और सभी से सहयोग की अपील करते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने 1 महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है और चौधरी अभय सिंह चौटाला ने भी विधानसभा से मिलने वाली 1 साल की पूरी सैलरी रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर
इनेलो सुप्रीमो की अपील पर बनी सहमति
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का हर नेता/कार्यकर्ता शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करता है और इनेलो सुप्रीमो की इच्छानुसार इनेलो के सभी पूर्व विधायकों ने भी कोविड-19 रिलीफ फंड में अपने एक-एक माह की पेंशन देने पर सहमति जताई है. जब तक इस महामारी के प्रकोप से प्रदेश में सुधार की आशा की किरण नजर नहीं आती तब तक इनेलो के सभी पूर्व विधायक अपनी हर महीने मिलने वाली पेंशन की राशि कोरोना रिलीफ फंड में देने पर सहमत हैं.
वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े कई मंत्री और नेता
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उप मुख्यमन्त्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा, जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष निशान सिंह, इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला, हरियाणा लोक हित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने भी विचार रखे और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में हर कदम पर सरकार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.