आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) :आज दिनांक 24 अगस्त 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमांत भाद्रपद चल रहा है. आज शुभ तिथि द्वितीया है, जो 16 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) :शुभ नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद है, जो 19:47:51 तक रहेगा.
राहुकाल (Rahukal) : आज राहुकाल 3 बजकर 28 मिनट से 5 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.
दिशाशूल : आज उत्तर दिशा में दिशाशूल रहेगा.
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत - 1943 प्लव
कलि सम्वत - 5123
दिन काल - 12:53:51
विक्रम सम्वत - 2078
मास अमांत श्रावण