हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी

बुधवार को 177 भारतीयों को कुवैत से चंडीगढ़ लाया गया. वंदे भारत मिशन के तहत इन लोगों की घर वापसी हुई है. जिन्हें अलग-अलग जगह क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी
वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी

By

Published : Jul 2, 2020, 11:27 AM IST

चंडीगढ़:भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में बसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मुहिम जारी है. इसी के तहत बुधवार को इंडिगो एयर की फ्लाइट कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें 177 भारतीयों को लाया गया.

इन यात्रियों में ज्यादातर यात्री पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से हैं. जबकि कुछ यात्री हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर से भी हैं. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है. जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया.

इसके बाद इन यात्रियों को अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों के तहत क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. नियमों के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा यात्रियों को क्वारंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जाता है. जबकि हरियाणा में विदेशों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश हैं.

खास बात ये है कि वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, जबकि दूसरा चरण 16 मई को शुरू हुआ था. वहीं तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ और 30 जून तक जारी रहा. इस मिशन के तहत एक लाख से अधिक लोगों को वापस लाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-दो सिपाहियों की हत्या का हरियाणा पुलिस ने ऐसे लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details