हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CM मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन सहित 12 लोग भाजपा में शामिल

हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में नगरपरिषद के वर्तमान चेयरमैन, एक पूर्व चेयरमैन, दो पूर्व प्रत्याशी व कलाकार तथा समाज सेविका सहित एक दर्जन लोगों ने भाजपा का दामन थाम (12 People join BJP in Haryana) लिया. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व चेयरमैन सहित 12 लोग भाजपा में शामिल
पूर्व चेयरमैन सहित 12 लोग भाजपा में शामिल

By

Published : Sep 30, 2022, 10:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में नगरपरिषद के वर्तमान चेयरमैन, एक पूर्व चेयरमैन, दो पूर्व प्रत्याशी व कलाकार तथा समाज सेविका सहित एक दर्जन लोगों ने भाजपा का दामन थाम (12 People join BJP in Haryana) लिया. पंचकूला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय ‘‘पंच कमल’’ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इन सभी को भाजपा का पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर पार्टी में ज्वाइन करवाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से भी अवगत कराया और पार्टी को परिवार बताते हुए सभी का स्वागत किया.

भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वालों में रिंकी वालिया चेयरमैन नगर परिषद नारायणगढ़, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद गोहाना से सुनील मेहता, प्लाईबोर्ड एसोसिएशन यमुनानगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र चावला, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं बहादुरगढ़ से आम आदमी पार्टी से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रवीन कबलाना, पूर्व डायरेक्टर एनिमल हस्बैंडरी डॉ. ओपी छिक्कारा, कलाकार प्रदीप बूरा, कलाकार पूजा हुड्डा, सेवानिवृत एसई, अध्यक्ष बैलैंशन हरियाणा, गांव बलाना पानीपत के रोशनलाल,समाज सेविका रेढू माथुर माइला तथा अमित वालिया, विजय सैनी पूर्व प्रत्याशी सफीदो विधानसभा लोसुपा, सुरेश गुप्ता पूर्व जीएम हैफेड सफीदो, कमल लहरी चीफ सुपरिटेंडेंट रेलवे (वीआरएस) अंबाला सिटी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में निराशा का भाव है, उन्हें एक ही डर सता रहा है कि नरेंद्र मोदी फिर से आ रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डर के कारण ये सभी थर्ड फ्रंट के नाम पर एकत्रित हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि अभी कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए पिक्चर चल रही है. कभी अशोक गहलोत प्रधान बन रहे हैं, तो कभी दिग्विजय सिंह, तो कभी दक्षिण वाले मल्लिकार्जुन खड़गे. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और आगे भी ये विकास जारी रहेग.

उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको यहां पर पूरा मान सम्मान मिलेगा. सीएम ने कहा कि हरेक की क्षमताओं व गुणों का उपयोग समाज के लिए किया जाएगा. इस मौके पर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा एक पारिवारिक संगठन है. यह एक ऐसा संगठन है जहां कई पीढ़ियों से लोग काम कर रहे हैं. यहां जो एक बार कार्यकर्ता बनता है तो पूरा जीवन सेवा करते हुए बीता देता है. उन्होंने कहा कि आज सभी के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसी के निमित सभी जनों का मन बढ़ता जा रहा है और हमारा भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: महिला ने पति संग मिल प्रेमी की हत्या कर जमीन में दफनाया, 5 महीने बाद खुला मर्डर का राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details