भिवानी: जिले के नांगल गांव में शिवरात्रि का पर्व अनूठे ढंग से मनाया गया. गांव के युवाओं ने स्कूल परिसर के पास स्थित खेल स्टेडियम में 230 पौधे लगाकर शिवरात्रि के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
गांव के राजेश फौजी और जगबीर मान की अगुवाई में पौधारोपण किया गया. सावन के मौसम में पौधों की रोपाई और इनका पोषण बेहतर होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए गांव के 2 दर्जन के लगभग युवाओं ने स्टेडियम परिसर में जामुन, अमरूद, नीम के पौधों का रोपण किया.