भिवानी: जिला भिवानी के विभिन्न गांवों में काफी समय से बिजली के अघोषित कट लग रहे (power cuts in Bhiwani) हैं. जिसके करण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बिजली के अघोषित कट से गुस्साए जिले के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय पर जमकर बवाल काटा. इस दौरन ग्रामीणों ने कहा कि बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नहीं दी जा रही है. जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
भिवानी में बिजली के अघोषित कटों से परेशान ग्रामीणों ने निगम कार्यालय पर काटा बवाल, कि ये मांग
जिला भिवानी के विभिन्न गांवों में काफी समय से बिजली के अघोषित कट लग रहे (power cuts problem in Bhiwani village) हैं. जिसके करण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बिजली के अघोषित कट से गुस्साए जिले के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय पर जमकर बवाल काटा. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने इस मामले पर ग्रामीणों को आठ घंटे बिजली दिए जाने का आश्वासन दिया है.
बिजली निगम कार्यालय में एकत्रित हुए ग्रामिणों का कहना है कि उन्हें सिर्फ कागजों में ही बिजली दी जा रही है. उनके घरों तक लाइट नहीं पहुंच पा रही (Villagers facing power cuts) है. भिवानी में बिजली के कट लगने के कारण गर्मी में रहने की मजबूरी के अलावा किसानों के ट्यूबवेल भी नहीं चल रहे. जिससे सिंचाई की भी समस्या खड़ी हो गई है.
ऐसे में ग्रामिणों ने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता से मुलाकात कर उनसे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही दिक्कतों का समाधान हो सके. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने इस मामले पर ग्रामीणों को आठ घंटे बिजली दिए जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्हें प्रतिदिन 8 घंटे बिजली दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति संकट से जूझ रहे देश के कई राज्य