हरियाणा

haryana

भिवानी: पशु चिकित्सक ने बताए पशुओं को ठंड़ से बचाने के उपाय

By

Published : Jan 1, 2021, 5:28 PM IST

भिवानी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सक डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि सर्दी के मौसम में पशुओं को रात के समय बाड़े में बांधकर बाड़े के चारो तरफ टाट, पल्ली और तिरपाल लगाएं. ताकि पशुओं को ठंड़ से बचाया जा सके.

how protect animals to cold
पशु चिकित्सक ने बताए पशुओं को ठंड़ से बचाने के उपाय

भिवानी: उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में पशुओं को ठंड से बचाना बहुत जरूरी हो गया है. क्योंकि ठंड की वजह से 10 किलो दूध देने वाली गाय और भैंस का दूध घटकर अब सात किलो तक हो सकता है. बताया जा रहा है कि अगर इस इस मौसम में पशुओं की उचित देखभाल और संतुलित आहार का ध्यान रखा जाए तो पशुओं में दूध क्षमता घटने से बचाया जा सकता है.

पशु चिकित्सक ने बताए पशुओं को ठंड़ से बचाने के उपाय

पशुओं को ठंड से बचाने के उपाए

1. पशुओं को रात के समय बाड़े में बांधकर बाड़े के चारो तरफ टाट, पल्ली और तिरपाल लगाएं.

2. पशुओं के बांधने के स्थान को साफ सुथरा रखे.

3. रात को पशु को टाट की पल्ली ओढ़ाए.

4. रात को पशुशाला में कुछ समय के लिए आग जलाएं

5. दिन में धूप निकलने पर पशुओं को बाहर धूप में बांधे.

ये भी पढ़ें:हिसार में सर्दी ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, -1.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान

डॉ. विजय ने बताया कि पशु को संतुलित आहार एवं सूखे तूड़े के साथ-साथ जई और बरसीम जैसा हरा चारा भी उसमें डाले. बिनौला, खल, दलिया खाने में सामान्य से एक किलोग्राम बढ़ा दे. उन्होंने बताया कि पशुओं को एनर्जी बूस्टर पिलाना भी काफी लाभयदायक होता है. उन्होंने बताया कि सर्दी के चलते पशु निमोनिया के शिकार भी हो सकते है. पशुओं के फेफड़ों में पानी भर जाता है और सांस लेने में दिक्कत होती है. अगर किसी पशु को निमोनिया की शिकायत लगे तो तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details