भिवानी: तोशाम बाइपास के पास कॉलोनी में 5 हजार के आसपास लोग रहते हैं. ये लोग इन दिनों परेशान हैं. इनके घर से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो चुका है क्योंकि सड़क तोड़ तो दी गई थी, लेकिन अधिकारी व ठेकेदार इसे दोबारा बनाना ही भूल गए.
जब स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान की गुहार विधायक से लगाई तो विधायक घनश्याम सर्राफ मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की. लोगों की बात से आग बबूला हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने तुरंत पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता व ठेकेदार को बुलाया और खरी-खरी सुनाई.
भिवानी में खराब सड़क को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ ने अधिकारी और ठेकेदार को फटकार लगाई. कीचड़ के नाले में तब्दील हो चुकी इस सड़क के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. कई लोग तो यहां से गुजरते समय गिर गए और चोटिल तक हो गए. लोगों ने बताया कि पिछले 6 माह से वे नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं और सड़क ठीक नहीं की जा रही है. एक व्यक्ति ने तो बताया कि अगर किसी की मौत हो जाये तो अर्थी ले जाने तक का रास्ता नहीं है.
विधायक स्वयं मौके पर पहुंचे तो वे भी दंग रह गए. दोनों तरफ से सड़क पर जाम लगा हुआ था. वहां से गुजरने के लिए लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा था. विधायक घनश्याम सर्राफ ने जब सड़क के खराब हालात के बारे में अधिकारियों व ठेकेदार से पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई.
उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि एक सप्ताह में लोगों की परेशानी का हल करें अन्यथा वे मुख्यमंत्री को कह कर उन्हें काम में कोताही बरतने के आरोप में सस्पेंड करवा देंगे. वहीं ठेकेदार को भी समय पर काम न करने के लिए लताड़ लगाई गई. विधायक ने कहा कि सड़क टूटी हुई है, लोग परेशान हैं. एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर एक सप्ताह में कार्य नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट व अधिकारियों को सस्पेंड करने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में वे सारी दिक्कत दूर कर देंगे. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से ये दिक्कत आई है, लेकिन अब वे जल्द से जल्द लोगों की समस्या का हल कर देंगे.