हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: खिलाड़ी मनोज यादव की हत्या मामले में कई संगठन करेंगे प्रदर्शन

भिवानी में खिलाड़ी मनोज यादव की हत्या मामले में विभिन्न जन संगठनों के लोगों ने बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वो 23 अक्टूबर को नेहरू पार्क में प्रदर्शन करेंगे.

Meeting on player Manoj Yadav murder case in Bhiwani
खिलाड़ी मनोज यादव की हत्या मामले में कई संगठन करेंगे प्रदर्शन

By

Published : Oct 18, 2020, 3:52 PM IST

भिवानी: खिलाड़ी मनोज यादव की हत्या मामले में विभिन्न जन संगठनों के आह्वान पर भिवानी की देव नगर कॉलोनी एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल ने की.

बैठक में भारी संख्या में महिला, पुरुष और खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान लेबर क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर, जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधान सुरेश सैनी ने बैठक को संबोधित किया.

बताया जा रहा है कि बीते 18 सितंबर की रात को खिलाड़ी मनोज यादव की हत्या कर उसके शव को संजय मेमोरियल कॉलेज रोड पर एक खाली प्लॉट में जला दिया गया था. मनोज यादव पांच बहनों का इकलौता भाई था. उसके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है.

बैठक को संबोधित कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वो 23 अक्टूबर को नेहरू पार्क में सुबह 10 बजे शक्ति प्रदर्शन करेंगे और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

ये भी पढ़ें:योगेंद्र यादव का दुष्यंत पर निशाना, कहा- अगर देवीलाल के वंश है तो त्याग दें कुर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details