भिवानी :भिवानी में इन दिनों पानी के बिल भरने के लिए नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर पानी के बिल भरने के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़े होकर काफी घंटो का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसके बाद उनके पानी के बिल भरे जाते हैं. इस बारे में कर्मचारी सर्वर में खराबी का तर्क दे रहे हैं.
ये भी पढ़े- सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वे यहां पर पानी का बिल भरने के लिए आए थे, लेकिन काफी घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उनके बिल नहीं भरे जा रहे.
उन्होंने बताया कि कर्मचारी बताते है सर्वर में दिक्कत आने के चलते उनके बिल नहीं भरे जा रहे. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि पहले ऑनलाइन बिल भरने में दिक्कत आती थी तो सीरियल वाइज बिल लिए जाते थे तथा बिल के पीछे सीरियल नंबर लिख कर दे दिया करते थे, लेकिन अब उस तरीके के लिए भी कर्मचारी बिल लेने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े- किसान महापंचायत की तैयारियां हुई पूरी, कुछ देर में राकेश टैकैत पहुंचेंगे असंध
वहीं सडीओ विकास धनखड़ ने बताया कि सर्वर में दिक्कत आने के चलते ऑनलाइन बिल भरने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब सर्वर सुचारू रूप से चल रहा है तो बिलिंग की समस्या भी खत्म हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो स्कीम चलाई जा रही है, उसमें 31 मार्च तक 25 फीसदी वापिस दिया जा रहा है. यह सरकार की स्कीम है जा रही है.