हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: दमकल विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी, उच्च अधिकारियों को लिखा गया पत्र

भिवानी के दमकल विभाग के पास आज भी कर्मचारियों की भारी कमी है. विभाग की ओर से कुल 126 पद स्वीकृत किए गए हैं लेकिन विभाग में कुल 32 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं.

दमकल विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी

By

Published : Jul 27, 2019, 11:52 AM IST

भिवानी: सरकारी विभागों में सबसे अहम विभाग माने जाने वाले अग्निशमन विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है. जिसके चलते विभाग के कर्मचारी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं. विभाग में जहां कुल 126 पदों को स्वीकृति मिली है, वहीं विभाग के पास 32 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.

दमकल विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी

गौरतलब है कि विभाग के पास अग्निशमन की 7 गाड़ियों पर सिर्फ 3 चालक मौजूद हैं. इन गाड़ियों पर एक शिफ्ट में 42 कर्मचारियों की ड्यूटी होती है. जबकी तीन शिफ्ट में 126 कर्मचारियों की जरूरत होती है. इन गाड़ियों पर 35 कर्मचारियों ने विभाग का काम संभाला हुआ है. जिसके चलते कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी ये कर्मचारी अपना कार्य सुचारु रूप से कर रहे हैं. अभी डीसी रेट पर ही कर्मचारी लगाए गए हैं.

फायर अधिकारी जयनारायण ने बताया कि कर्मचारियों की कमी को पूरा करवाने के लिए काफी बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है. एसएस बोर्ड को 1042 पदों को भरवाने के लिए पत्र भी लिखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही एसएस बोर्ड इन पदों को भरेगा, जिससे कर्मचारियों की कमी भी दूर होगी.

फायर अधिकारी जयनारायण का कहना है कि विभाग का हेल्प लाइन नंबर 101 को भी बिना काम के बिजी करते हैं. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जाती है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विभाग का हेल्पलाइन नंबर 101 को सिर्फ जरुत पड़ने पर ही प्रयोग में लाया जाए.

अगर ज्यादा ऊंची इमारतों में किसी कारण आगजनी होती है तो उस स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी संसाधनों की कमी भी है. जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details