हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 24, 2020, 9:42 AM IST

ETV Bharat / city

भिवानी: कार्यालय में न आकर फोन कर कृषि संबंधी जानकारी लें किसान

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए कार्यालय में न आकर फोन करने की सलाह दी है.

agriculture department haryana
agriculture department haryana

भिवानी: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों से किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए कार्यायल में न आकर फोन कर के जानकारी लेने की सलाह दी है. कृषि विभाग ने बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर किसान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तीन दिन का अवकाश होने के चलते लेजर लैंड लेवलर के लिए जिन किसानों ने कृषि यंत्र के फार्म भरा था, उनके अप्रूवल की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़िए-गन्नौर में लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दिए लोग

विभाग के अनुसार किसान किसी भी फर्म/डीलर का मैसेज या फोन सुनकर कृषि विभाग के कार्यालय में न आएं. सब्सिडी के बारे में जो भी नोटिफिकेशन या जानकारी विभाग के पास आएगी, उसको तुरंत किसानों तक पहुंचा दिया जाएगा.

विभाग के अनुसार किसान किसी भी फर्म या डीलर की बात पर विश्वास करके अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें. कोरोना वायरस के चलते सोशल दूरी बनाए रखनी जरूरी है.

विभाग के अनुसार फार्म यंत्र से संबंधित कृषि विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9466462016 और नरेश कुमार एपीओ के मो.नंबर 7530930111 पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details