भिवानी: कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अपने आवास पर पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिलजी, पानी, रोजगार, ट्रैफिक नियमों सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पांच साल में हरियाणा विकास की बजाय कर्ज और बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन बन गया है.
'भिवानी जिले में पानी की मार'
पानी को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी जिले में न सिंचाई का पानी है और न ही पीने का पानी. उन्होंने कहा कि यहां सरकार की कमी के चलते पानी माफिया पनप रहा है, जो लोगों को टैंकरों और कैंपरों से पानी मुहैया करवा रहा है.
भिवानी के साथ सौतेला व्यवहार
किरण ने कहा कि जब माफिया पानी पहुंचा सकता है तो सरकार क्यों नहीं, जबकि सरकार टेल तक पानी पहुंचाने का दावा करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पांच साल में भिवानी के साथ सौतेला व्यवहार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की मांग को लेकर गांवों में हुई विरोध पंचायतों के बाद अब चुनावों को देखते हुए सरकार ने नहरों में केवल एक सप्ताह के लिए पानी छोड़ा है.
किरण चौधरी ने क्यों लगाए बीजपी सरकार पर इतने गंभीर आरोप देखें परिक्षार्थियों को किया जा रहा परेशान
इतना ही नहीं किरण चौधरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि HSSC परीक्षाओं के बहाने वो परीक्षार्थियों को आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान कर रही है.
'ये नियम मजाक बनकर रह गए'
साथ ही नए ट्रैफिक नियमों को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि ये नियम मजाक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि नए नियमों के बहाने चालान काटकर लोगों को प्रताडि़त करने की बजाय लोगों को जागरूक करना चाहिए.