भिवानी: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना के संक्रमिक मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है.
दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले लोग भूखे सोने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. भिवानी में बैटर चांस प्रोवाइडर फाउंडेशन संस्था गरीब और असहाय लोगों को भोजन खिलाने का काम कर रही है.
संस्था के फाउंडर और प्रेजिडेंट हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा लॉकडाउन के दौरान रोजाना लगभग 600 प्रवासी मजदूर और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरित किया जा रहा है. साथ ही समय- समय पर रोजाना जरूरत की वस्तुएं भी वितरित की जा रही है.उन्होंने बताया कि कुछ जरूरतमंद लोगों के घर भी राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों की सहाया से दूध के पैकेट, डिटर्जेंट पाउडर, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, मास्क की 150 किट झुग्गी झोपडिय़ों में वितरित की गई हैं. वहीं इस दौरान संस्था के फाउंडर और प्रेजिडेंट हिमांशु अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी को सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करना चाहिए.