हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में RWA ने बिजली विभाग के अधिकारी को सौंपा मांगों का ज्ञापन

भिवानी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षक अभियंता मदन लाल रोहिल्ला को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अधीक्षक अभियंता ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

Bhiwani Resident Welfare Association submitted a memorandum to the Electricity Department official
भिवानी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 17, 2020, 7:58 PM IST

भिवानी:सेक्टर-13 और 23 में बिजली की समस्या को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षक अभियंता को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अधीक्षक अभियंता ने उनकी कई मांगों को मौके पर ही पूरा कर दिया.

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशन शर्मा ने अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सेक्टर-13 और 23 के निवासी नियमित रूप से बिजली बिल भर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनको बिजली से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सेक्टर-13 और 23 में बार-बार ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ रहे हैं. जिसके कारण अधिकतर समय बिजली गुल रहती है.

बिजली न होने के कारण पीने के पानी और सीवरेज निकासी की समस्या बढ़ जाती है. इस दौरान उन्होंने सेक्टर को दो भागों में बांटकर दो बिजली फीडर बनाने, बिजली घर में शिकायत रजिस्ट्रर रखने, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, हाईटेंशन लाईन को आगे तक ले जाने और 15 दिन में अपने स्तर पर सेक्टर का दौरा करने की मांग अधीक्षक अभियंता से की.

इस पर अधीक्षक अभियंता ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि वे स्वयं सेक्टर की बिजली समस्या पर नजर रखेंगे. इसके अलावा 1912 हेल्पलाइन नंबर डायल करके बिजली समस्या के बारे में शिकायत लिखवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिन के साथ-साथ रात के समय भी बिजली घर में कर्मचारी तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़िए:'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'

उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए सेक्टर-13, 23 और हाऊसिंग बोर्ड की बिजली व्यवस्था को दो फीडर में अलग-अलग रूट से बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि सेक्टर की बिजली समस्या को दूर करने के लिए पूराने बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details