हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, नहीं मिल रहा पीने का पानी

भिवानी में वार्ड-26 में रामगंज मोहल्ले की पांच गलियों में अधिकारियों की लापरवाही के चलते नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में क्षेत्रवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जसवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा तथा जमकर नारेबाजी की.

Bhiwani news
Bhiwani news

By

Published : Mar 24, 2021, 3:30 PM IST

भिवानी : गर्मी के मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में पानी की किल्लत शुरू होने लगती है, लेकिन वार्ड-26 में न्यू हाउसिंग बोर्ड के सामने रामगंज मोहल्ले की पांच गलियों में अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों के हलक सूखे हुए हैं.

यहां पर एक माह पहले बरसाती नाला बनाने का कार्य शुरू किया गया था, जिसमें पानी की लाईन टूट गई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते पानी की पाइप लाइन डालने के एक माह बाद भी गलियों के मेन कनेक्शन नहीं जोड़े जा रहे हैं. इस वजह से इन महोल्लों की पांच गलियों के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

इस बारे में क्षेत्रवासी जनस्वास्थ्य विभाग के एसई जसवंत सिंह को इस समस्या बारे में ज्ञापन सौंपा तथा जमकर नारेबाजी की. क्षेत्रवासियों ने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की. क्षेत्रवासी रत्नलाल यादव, अनुप यादव, शालू, राजीव चांदना, विजेंद्र, उमेश यादव ने बताया कि न्यू हाऊसिंग बोर्ड के सामने रामगंज महोल्ला की पांच गली के लोग अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो गर्मी की शुरूआत हो चुकी है, जहां पीने की पानी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन पीने के पानी की लाईन डालने के बाद भी गलियों के मेन कनेक्शन नहीं जोड़ जा रहे, जिससे क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं.

ये भी पढ़े- निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून की वजह से प्रदेश से कंपनियां कर सकती हैं पलायन: नैसकॉम

उन्होंने बताया कि इस बारे में ठेकेदार व जेई कपिल से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन दोनों ही अधिकारी अपनी ड्यूटी से पल्ला झाड़ कर एक-दूसरे पर काम थौंप देते हैं.

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी पिछले एक माह से अपने रूपयों से पानी के टैंकर मंगवाकर पानी पीने को मजबूर है. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर उन्होंने आज एसई को ज्ञापन सौंपा तथा समस्या के समाधान की मांग की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details