भिवानी: प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 190 तक पहुंच चुकी है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.
इस आपदा के दौर में गरीब लोगों की सहायता के लिए सामाजिक और आर्थिक संस्थाएं सामने आ रही हैं तो वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आगे बढ़कर मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड में अपना सहयोग करना शुरू कर दिया है. बोर्ड के कार्यरत और सेवानिवृत कर्मचारियों अभी तक कोरोना रिलिफ फंड में 16 लाख 16 हजार रूपये की राशि जमा करवा चुके हैं.
सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से कोरोना रिलिफ फंड में रूरये दान दिए. बुधवार को बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने के लिए एक समिति का गठन किया है. जिसकी सहायता से गरीब लोगों को राशन बांटा जाएगा.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान दिशा निर्देशानुसार का सख्ती से पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाए. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए वीर योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए अपील की है.