हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: पानी की डिग्गी में लीकेज के कारण किसानों की 200 एकड़ फसल हुई बर्बाद

भिवानी के डाबर कॉलोनी में बनी पानी की डिग्गी में लीकेज होने की वजह से किसानों की 200 एकड़ फसल बर्बाद हो गई.

200 acre crop of farmers wasted by watering the field

By

Published : Nov 11, 2019, 6:57 PM IST

भिवानी:जिले में वॉटर वर्क्स का पानी डिग्गी के लीकेज की वजह से खेतों में जा रहा है. जिससे किसान बेहद परेशान हैं. 5 साल से भिवानी के किसान इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इस बार फिर किसानों की 200 एकड़ फसल खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो गई.

'लाख शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ समाधान'
किसानों का कहना है कि जब वो फसल बोते हैं, वैसे ही पीने का पानी लीक होकर खेतों में चला जाता है. किसानों का कहना था कि डॉबर कॉलोनी में बनी पानी की डिग्गी में 5 सालों से लीकेज की समस्या है. लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिससे उनकी सारी फसल बर्बाद हो जाती है और घर का चूल्हा भी जलना मुश्किल हो जाता है.

जानें कैसे किसानों की 200 एकड़ फसल हुई जलमग्न

विधायक धनश्याम सर्राफ ने दिए अधिकारियों को निर्देश
किसानों ने इसके बाद शिकायत विधायक घनश्याम सर्राफ से की है. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईन रूपेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिकायत पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही. वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने उन्हें निर्देश दिए कि वो जल्द ही समस्या का निपटान करें. उन्होंने ये तक कहा कि किसानों को उनकी खराब फसल का मुआवजा भी मिलना चहिए.

किसानों ने दी चेतावनी
इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं तो वो रास्ता जाम करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर बीजेपी सांसद किरण खेर का बयान, 'बीजेपी की बनेगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details