हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला के डिफेन्स कॉलोनी गुरुद्वारा में बेअदबी की कोशिश, सेवादारों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

हरियाणा के अंबाला में एक युवक द्वारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने का मामला सामने (Defense Colony Gurdwara of Ambala ) आया है. गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब के बाद बुधवार को एक बार फिर गुरुद्वारा डिफेन्स कॉलोनी में एक युवक द्वारा बेअदबी की गई. जिसे वहां खड़े सेवादारों और संगत ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Defense Colony Gurdwara of Ambala
अंबाला के डिफेन्स कॉलोनी गुरुद्वारा में बेअदबी मामला

By

Published : May 11, 2022, 6:22 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में एक युवक द्वारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने का (Defense Colony Gurdwara of Ambala) मामला सामने आया है. गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब के बाद बुधवार को एक बार फिर गुरुद्वारा डिफेन्स कॉलोनी में एक युवक द्वारा बेअदबी (Sacrilege case in Defense Colony Gurdwara) की गई. जिसे वहां खड़े सेवादारों और संगत ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. एसजीपीसी के सदस्य हरपाल सिंह पाली ने बताया कि सुबह एक युवक गुरुद्वारा डिफेन्स कॉलोनी में सर पर पटका बांध कर माथा टेकने आया और अचानक उसने गुरु ग्रन्थ साहिब के स्थान में घुस कर तलवार उठा कर बेअदबी करनी चाही, तो वहां खड़े सेवादारों और संगत ने उसे धर दबोचा.

अंबाला के डिफेन्स कॉलोनी गुरुद्वारा में बेअदबी मामला.

उन्होंने शंका जताई कि इस क्षेत्र के साथ पंजाब का इलाका भी लगता है, ऐसे में ये किसी की साजिश हो सकती है. पंजोखरा पुलिस थाना (Panjokhara Police Station) प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अनिल पासवान है और यह बिहार का निवासी है. पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि वे यहां डिफेन्स कॉलोनी में एक ठेकेदार के पास काम करता है और वे पहले भी गुरूद्वारे में माथा टेकने आता रहता है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में पेड़ से लटका मिला पूर्व सरपंच का शव, गांव में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details