अम्बाला: अम्बाला छावनी में उड़ान आरसी-3 के तहत सिविल इन्कलेव (एयरपोर्ट) बनने को लेकर बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन अम्बाला छावनी में वायु अफसर कमांडिग व उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एयरपोर्ट बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए इस कार्य को लेकर जल्द ही अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा.
अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन पर इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एयरपोर्ट बनाने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. बैठक के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने जगाधरी रोड़ पर स्थित मामा-भांजा पीर के साथ एयरफोर्स के साथ लगती जमीन को इस एयरपोर्ट को बनाने को लेकर स्थानांतरित करने को लेकर सहमति जताई. एयरपोर्ट के तहत एक रास्ता (गेट) जगाधरी रोड़ की तरफ से खुलेगा तथा दूसरा रास्ता एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से खुलेगा ताकि वायुसेना की हवाई पट्टी का प्रयोग करके जहाजों का आवागमन आसानी व सुरक्षापूर्वक हो सके.
ये भी पढ़े- हरियाणा में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वेयर हाउस, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत
बैठक के दौरान चंडीगढ़ एयर इंडिया के प्रतिनिधियों को इस विषय को लेकर उनके द्वारा जो कार्य किया जाना है उसकी प्रस्तावित रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय व वायु अफसर कमांडिग को देने बारे कहा गया ताकि इस बारे मुख्यालय को अवगत करवाते हुए एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा सके.
बैठक के दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों को भी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जो स्पेस चाहिए उस बारे में भी चर्चा करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जो भी मापदंड होंगे, उसके तहत जमीन उपलब्ध करवाने का काम किया जाएगा.