हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल, सरकार की वादाखिलाफी से नाराज

अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं.

By

Published : Feb 18, 2019, 4:58 PM IST

image

अंबाला: जिले में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने 3 दिन की भूख हड़ताल शुरु कर दी. भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारियों की अध्यक्षता चमनलाल कर रहे हैं.


नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला अध्यक्ष चमनलाल मचल की अध्यक्षता में सभी सफाई कर्मचारी 3 दिन की भूख हड़ताल पर बैठे है.

वीडियो


जिला अध्यक्ष चमनलाल मचल ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध 11 जुलाई 2017, 24 मई 2018, 30 जून 2018 और 4 अक्टूबर 2018 को हुए समझौते को लागू करवाने नई पेंशन स्कीम रद्द करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन लागू करने जैसी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की गई है.


साथ ही उन्होंने बताया कि आज से 11 सफाई कर्मचारी 3 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए हमारे जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वे नारेबाजी नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details