हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

छुपने वाले जमातियों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या के प्रयास का मुकदमा- विज - अनिल विज चेतावनी मरकज जमाती

हरियाणा में तब्लीकी जमात में शामिल अगर कोई भी व्यक्ति अब सामने आएगा या पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब इन्हें दिया गया अल्टीमेट खत्म होने के बाद जो भी सामने आये वो जेल जायेगा.

anil vij
anil vij

By

Published : Apr 9, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:49 PM IST

अंबाला: अभी तक हरियाणा में छुपकर बैठे तब्लीगी मरकज से जुड़े लोग अगर अब सामने आते हैं तो इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जायेगा और इन्हें सीधे जेल भेजा जायेगा. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी.

हरियाणा में तब्लीगी मरकज से लौटे जमातियों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में हरियाणा सरकार को अभी और भी जमातियों के हरियाणा में छिपे होने का संदेह है. जिसके चलते अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का मन बनाया है.

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब इन्हें दिया गया अल्टीमेट खत्म होने के बाद जो भी सामने आये वो जेल जायेगा, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास तहत मामला दर्ज होगा. अनिल विज ने बताया कि अल्टीमेटम के बाद कई जमाती सामने भी आये हैं. जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में अभी तक 133 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं जिसमें से 105 तब्लीगी मरकज से जुड़े लोग हैं.

ये भी पढे़ं-विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details