अंबाला: लॉकडाउन के कारण अंबाला शहर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट के कर्मचारियों को दिक्कतों की सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते मार्केट बंद है. जिससे वहां पर काम करने वालों को इस महीने की सैलरी की चिंता सता रही है. कर्मचारियों को डर है कि कहीं इस महीने की सैलरी नहीं आई तो उनका गुजारा कैसे होगा.
ईटीवी भारत की टीम अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पहुंची और कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ये जानने की कोशिश की.
कपड़ा मार्केट के ट्रेड मुलाजिम यूनियन के उप प्रधान सुदर्शन अग्रवाल ने बताया कि यहां करबी 900 कर्मचारी काम करते है. ज्यादातर कपड़ा मार्केट के व्यपारियों ने कर्मचारियों को सैलरी दे दी है लेकिन कुछ को सैलरी नहीं मिली है. जिनको सैलरी नहीं मिली है उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि हालांकि हमारी यूनियन द्वारा व्यपारियों को बाकायदा मैसेज किए गए हैं कि वो कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए उनकी सैलरी जल्द से जल्द उन्हें दी जाए.