हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े चिंताजनक, महेन्द्रगढ़ में अनुपात सबसे कम

अंबाला में 1 हजार लड़कों पर 925, कुरुक्षेत्र में 923, गुरुग्राम में 931, झज्जर में 923 और महेन्द्रगढ़ में 889 लड़कियां हैं. महेन्द्रगढ़ के गांवों के आंकड़े देखें तो कलवाड़ी में 1000 लड़कों पर 335, बादोपुर में 476 नंगली में 500 लड़कियां हैं.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

By

Published : May 15, 2019, 7:32 AM IST

महेन्द्रगढ़: सेंटर फॉर सोशल रिसर्च ने हरियाणा में घटते लिंगानुपात को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत गुरुग्राम समेत 5 जिलों में तेजी से लिंगानुपात सुधारने के लिए काम किए जा रहे हैं. वहीं बात महेन्द्रगढ़ की करें तो जिले की स्थिति चिंताजनक है.


सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की निदेशक डॉ रंजना कुमारी के अनुसार अंबाला में 1 हजार लड़कों पर 925, कुरुक्षेत्र में 923, गुरुग्राम में 931, झज्जर में 923 और महेन्द्रगढ़ में 889 लड़कियां हैं.महेन्द्रगढ़ के गांवों के आंकड़े देखें तो कलवाड़ी में 1000 लड़कों पर 335, बादोपुर में 476 नंगली में 500 लड़कियां हैं.


डॉ रंजना ने बताया कि समुदायों की सेक्स चयन गतिविधियों की निगरानी करने और अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में बैठकों के जरिए जागरूकता बढ़ाई जा रही है. साथ ही बाल विवाह की रोकथाम, पोस्को अधिनियम और संस्थागत बर्थिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details