रेवाड़ी: लॉकडाउन देश के लोगों को कोरोना के खतरे से निकालने के लिए लगाया गया है. लेकिन कुछ लोग इसको तोड़ने में बड़ी बहादुरी समझ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. रेवाड़ी में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस प्रशासन ने बेवजह बाहर निकले लोगों की सड़क पर ही पाठशाला लगाने शुरू कर दी.
बता दें कि रेवाड़ी पुलिस ने बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों को सड़क पर ही बिठाकर उनकी जमकर क्लास लगाई. इस दौरान पुलिस ने टीचर की भूमिका निभाते हुए लोगों को अलग-अलग बिठा कर उन्हें कॉपी-पेन दिया और उनसे 108 बार लॉकडाउन की पालन करने की शपथ लिखवाई.
इसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन का अभी भी बहुत से लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए रेवाड़ी पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा. शहर के सबसे व्यस्तम चौक पर तैनात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भरी दोपहरी में बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ कर सड़क पर ही दूर-दूर बिठा दिया.