नूंह: जिले के लघु सचिवालय में शुक्रवार को मतगणना के लिए प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों को संबोधित किया.
सतीश कुमार ने मतगणना कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नूंह की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य यासीन मेल डिग्री कॉलेज में 23 मई को होगा.