हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

सैंपल देकर दिल्ली पहुंचा व्यक्ति, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर केस दर्ज

जींद में पुलिस ने एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है. सैंपल देने के बाद उसे घर में क्वारंटीन रहना था, लेकिन वो दिल्ली पहुंच गया. रिपोर्ट आने पर बता चला कि ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था.

jind police case file on corona positive patient for violation of home quarantine rule
जीेंद में कोरोना पॉजिटिव मरीज पर केस दर्ज

By

Published : May 25, 2020, 11:45 PM IST

जींद:जुलाना में लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का पालना न करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जैजैवन्ति गांव का एक व्यक्ति दिल्ली के निजी अस्पताल में नौकरी करता है. वो 18 मई को अपने गांव आया था. जिसके बाद उसने जुलाना सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट 20 मई को पॉजिटिव पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग उसे ढूंढने लगा. बाद में फोन पर संपर्क हुआ, तो पता चला कि वो वापस दिल्ली चला गया है.

18 मई को सैंपल देने के बाद उक्त व्यक्ति को सरकारी आदेश अनुसार होम क्वारंटीन रहना था, लेकिन ऐसा न कर उसने आदेशों को अनदेखा किया. वो लगातार अपने घर के बाहर, मार्केट और अन्य जगहों पर घूमता रहा और फिर बाद में दिल्ली भी चला गया.

जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति के खिलाफ सरकारी आदेशों का पालना ना करना और कोरोना जैसी महामारी में सैंपल देने के बाद भी खुलेआम घूमने के मामले में आईपीसी की धारा और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस व्यक्ति के ठीक होने के बाद इन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढे़ं:-चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार

इस पर जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह का कहना है कि गांव जैजैवन्ति का एक व्यक्ति दिल्ली से गांव आया था और उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव मिला था. सैंपल लेने के वाद व्यक्ति को घर में क्वारंटीन रहने को कहा गया था, लेकिन उसने सरकारी आदेश नहीं माने. उसने लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का काम किया है. ठीक होने के बाद उस व्यक्ति पर सरकारी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details