जींद:जुलाना में लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का पालना न करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जैजैवन्ति गांव का एक व्यक्ति दिल्ली के निजी अस्पताल में नौकरी करता है. वो 18 मई को अपने गांव आया था. जिसके बाद उसने जुलाना सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट 20 मई को पॉजिटिव पाए जाने के बाद, स्वास्थ्य विभाग उसे ढूंढने लगा. बाद में फोन पर संपर्क हुआ, तो पता चला कि वो वापस दिल्ली चला गया है.
18 मई को सैंपल देने के बाद उक्त व्यक्ति को सरकारी आदेश अनुसार होम क्वारंटीन रहना था, लेकिन ऐसा न कर उसने आदेशों को अनदेखा किया. वो लगातार अपने घर के बाहर, मार्केट और अन्य जगहों पर घूमता रहा और फिर बाद में दिल्ली भी चला गया.
जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति के खिलाफ सरकारी आदेशों का पालना ना करना और कोरोना जैसी महामारी में सैंपल देने के बाद भी खुलेआम घूमने के मामले में आईपीसी की धारा और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस व्यक्ति के ठीक होने के बाद इन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढे़ं:-चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार
इस पर जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह का कहना है कि गांव जैजैवन्ति का एक व्यक्ति दिल्ली से गांव आया था और उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव मिला था. सैंपल लेने के वाद व्यक्ति को घर में क्वारंटीन रहने को कहा गया था, लेकिन उसने सरकारी आदेश नहीं माने. उसने लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का काम किया है. ठीक होने के बाद उस व्यक्ति पर सरकारी नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.