हरियाणा

haryana

मसूद अजहर वाले बयान पर सीएम का तंज, कहा- #RahulLovesTerrorists

By

Published : Mar 12, 2019, 3:54 AM IST

सीएम मनोहर लाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल तो बस कांग्रेस के दिए हुए संस्कारों पर ही आगे बढ़ रहे हैं

राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ः सीएम मनोहर लाल ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. सीएम ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को राहुल गांधी द्वारा जी लगाकर संबोधित किए जाने को लेकर निशाना साधा.

सालों पहले जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए इस आतंकी के लिए 'जी' शब्द लगाकर संबोधित करना राहुल गांधी को महंगा पड़ रहा है.

दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए. अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए.

राहुल गांधी के इस बयान में मसूद अजहर को जी लगाकर संबोधित करने की निंदा हो रही है. इसी बीच सीएम मनोहर लाल ने भी उन पर कटाक्ष किया. सीएम ने ट्वीट किया.
'वैसे राहुल गांधी ने जो बोला है उसमें कुछ भी नया नहीं है। पहले रणदीप सुरजेवाला भी अफजल गुरु को अफजल गुरु 'जी' कहकर सम्मान दे चुके हैं।राहुल गांधी तो बस कांग्रेस के दिए हुए संस्कारों पर ही आगे बढ़ रहे हैं। #RahulLovesTerrorists'

'राहुल गांधी ने जो बोला है वो बहुत ही निंदनीय है। आतंकवादियों के प्रति ऐसा आदर भाव हमेशा से कांग्रेस के मन में रहा है, जो हर बार जगजाहिर हो ही जाता है। सेना के पराक्रम पर सबूत मांगना व आतंकवादी को इज्जत से नवाजना, ये गद्दारी नहीं तो और क्या है? #RahulLovesTerrorists'

ABOUT THE AUTHOR

...view details