यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद कैसे हैं हालात, देखिए सेटेलाइट तस्वीरें और वीडियो - Russia Ukraine live news
यूक्रेन में युद्ध (ukraine russia crisis) शुरू होने के बाद वहां के हालात चिंताजनक हैं. मीडिया में अलग-अलग पहलू दिखाए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रूस की सैन्य गतिविधि की तस्वीरें जारी की हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले की घोषणा के बाद हालात चिंताजनक होने का पता इसी बात से चलता है कि यूक्रेन की सड़कों पर बड़ी संख्या में रूसी सैन्य वाहन तैनात किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के माध्यम से जो वीडियो जारी किया है, इसमें देखा जा सकता है कि खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बीच युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. यूक्रेन और रूस के भूभाग की कई सेटेलाइट फोटो भी जारी की गई है. इनमें सेना के बख्तरबंद वाहन देखे जा सकते हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में मिलिट्री मूवमेंट भी कैप्चर हुए हैं. सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों में वाहनों का काफिला देखा जा सकता है. देखिए सेटेलाइट तस्वीरें और वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST