VIDEO: यूकेलिप्टस के पेड़ से फुर्ती से उतरता तेंदुआ - वायरल वीडियो
नासिक: महाराष्ट्र में नासिक के सिन्नार तालुक में दो दिन पहले एक नारियल के पेड़ पर दो तेंदुए नजर आए थे. अब इस इलाके में एक बार फिर एक तेंदुए को देखा गया है, जो यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ा हुआ था और पेड़ से नीचे उतर (Leopard descending from eucalyptus tree) रहा था. किसी इलाकाई व्यक्ति ने इस तेंदुए का एक वीडियो फोन में कैद कर लिया. इस क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी से दहशत का माहौल है. वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए कई पिंजरे लगाए हैं, लेकिन वे सफल नहीं हुए. देखिए कैसे एक यूकेलिप्टस के पेड़ से यह तेंदुआ उतर रहा है.