यूपी के इस स्कूल में बच्चों को परोसा गया नमक और चावल, देखें VIDEO - Salt and rice served to student
अयोध्याः प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी परिषदीय स्कूलों में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. बीकापुर इलाके के पांडे का पुरवा स्थित बैंती चौरे बाजार परिषदीय स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में चावल और नमक दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बच्चों ने जब स्कूल में परोसे जाने वाले चावल-नमक की बात अपने अभिभावकों को बताई, तो अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर नाराजगी जताई. बच्चों को स्कूल में दिए जाने वाले चावल और नमक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अब इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो देखा गया है, मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.