गुजरात : बैंक में लूट, लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग - अंकलेश्वर पुलिस
गुजरात के अंकलेश्वर में यूनियन बैंक में लुटेरों ने फायरिंग कर लूटपाट की. अंकलेश्वर में पिरामन्नाका के पास बैंक में लूट की घटना हुई है. लूट की घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इस घटना में 2 लुटेरे पकड़े गए. पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों के पास से कुछ रुपये बरामद किए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक में तीन लुटेरे आए और हथियार लहराकर सभी को डराया. बैंक कर्मचारी डर गए और टेबल के नीचे बैठ गए. लुटेरों ने कैश समेटा और बैंक से निकल गए. हालांकि पुलिस ने उनमें से दो को पकड़ लिया है. एक आरोपी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए वडोदरा ले जाया गया है. बाकी लुटेरों को पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे समेत एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी कर दी गई है.