दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

VIDEO: दिल्ली से देवघर पहुंची फ्लाइट, देखिए प्लेन के अंदर पायलट राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा - राजीव प्रताप रूडी बने पायलट

By

Published : Jul 30, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: 30 जुलाई को पहली बार दिल्ली से देवघर की कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हुई. खास बात ये रही है कि इस कॉमर्शियल फ्लाइट के पायलट रहे छपरा से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी. इस फ्लाइट के पायलट रहे राजीव प्रताप रूडी के साथ कैप्टन आशुतोष शेखर रहे. इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से देवघर तक के लिए उड़ाने वाले राजीव प्रताप रूडी सांसद होने के साथ-साथ प्रोफेशनल पायलट भी हैं. इससे पहले भी वे 16 जुलाई को संसदीय समिति की यात्रा के दौरान फ्लाइट उड़ा चुके हैं. दिल्ली से देवघर पहुंची इस फ्लाइट में 12 सांसदों सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूर रहे. इनमें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा और सुब्रत पाठक शामिल हैं. इसके अलावा कई कालाकार पर इस प्लेन से दिल्ली से देवघर पहुंचे उनमें अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे और दीपक ठाकुर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details