स्पेशल रिपोर्ट: 'मैं खाना खा रहा था, वो घर सील करके चले गए, 2.30 घंटे तक बंद रहा' - बुजुर्ग की दास्तां
पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट जोन में सीलिंग करने पहुंचे अधिकारियों ने आनन-फानन में एक मकान के अंदर एक बुजुर्ग को ही सील कर दिया. कमरे में बंद बुजुर्ग ने जब शोर मचाकर मदद मांगी तब लोगों ने उन्हें मकान के दरवाजे पर सील लगी होने की बात बताई और तुरंत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पुलिस को मामले की जानकारी दी.