शोभायात्रा पर पथराव करने वाले 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के स्लीपर सेल : नरोत्तम मिश्रा - Delhi Jahangirpuri Violence
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली व अन्य राज्यों में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल करार दिया है. उत्तराखंड के काशीपुर में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पथराव करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य देश में अशांति पैदा करना है. इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का और भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है, वह यह करते हैं. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रीतिभोज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काशीपुर पहुंचे थे.