लद्दाख की पथरीली राहों से गुजरकर जवानों ने निकाली बाइक रैली, गलवान के वीरों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध की जीत के 22 साल पूरे होने पर, जहां भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू और कश्मीर में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए दो दिवसीय मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया. वहीं, गलवान घाटी के वीरों की याद में भी बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली के प्रतिभागियों ने गलवान घाटी के वीरों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लद्दाख के कठिन इलाके से होते हुए नुब्रा घाटी पहुंचे. देखें, हमारे भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जाबांज सैनिकों की बाइक रैली, जो आपके दिल में भी देश के प्रति जोश भर देगा. बता दें कि कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए, सी उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी के नेतृत्व में ध्रुव कारगिल राइड के तहत उधमपुर के 25 बाइकर्स ने बाइक रैली निकाली थी, जो जो द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त हुआ.