जम्मू कश्मीर : पुंछ के अखाड़ा मंदिर से साधु-संतो के साथ निकली छड़ी यात्रा - amarnath yatra 2022
श्री अमरनाथ यात्रा 2022 के मद्देनजर आज अखाड़ा मंदिर पुंछ से साधु-संतों के साथ पवित्र छड़ी यात्रा बुढ़ा अमरनाथ तीर्थ स्थान के लिए निकली. यहां सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के बाद छड़ी यात्रा निकली. स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज की अगुवाई में यह यात्रा आयोजित हो रही है. इससे पहले मार्तंड सूर्य मंदिर मट्टन में छड़ी मुबारक का आगमन हुआ था. कश्मीरी पंडितों और मुसलमानों ने छड़ी मुबारक का स्वागत किया. छड़ी महंत दीपेंद्र गिरी की देखरेख में मट्टन पहुंची. पहलगाम होते हुए छड़ी पवित्र गुफा तक पहुंचेगी. श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र गुफा में अंतिम दर्शन के साथ अमरनाथ यात्रा समाप्त होगी.