दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दिल्ली के कई इलाके प्यासे, हजारों लीटर साफ पानी हो रहा बर्बाद - पानी की समस्या दिल्ली

By

Published : Apr 18, 2021, 1:44 PM IST

पानी की किल्लत से जूझती दिल्ली गर्मियां आते ही पानी के लिए तरशने लगती है. यह हाल पिछले कई दिनों से है. पिछले हफ्ते तो गंदे पानी की वजह से भी लोग परेशान हुए. सरकार से गुहार तो स्थानीय लगा रहे हैं, लेकिन हो कुछ नहीं रहा. तमाम लोगों ने तो कहा कि फ्री छोड़िए बिल ले लो, लेकिन पानी दे दो. जबकि हजारों लीटर साफ पानी रोज यूं ही लीकेज में बह जा रहा है. इन्हीं सब समस्यांओं को लेकर देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details