गाजियाबाद: सफाईकर्मियों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, सोसाइटी का चेक भी हुआ बाउंस! - गाजियाबाद प्राइवेट महिला सफाई कर्मी
कोरोना काल के बीच फ्रंटलाइन वॉरियर में शामिल सफाईकर्मियों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं देने वाले सफाईकर्मी आज वेतन के लिए परेशान हैं. कुछ ऐसे ही हालात है गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की सोसाइटी में काम करने वाली 50 से ज्यादा महिला सफाई कर्मचारियों की.