दिल्ली में भारी बारिश के बाद ITO पर लगा लंबा जाम - दिल्ली में भारी बारिश के बाद लगा जाम
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. हालांकि कई जगहों पर जलभराव तो कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है. दिल्ली के प्रगति मैदान, मोती बाग, मथुरा रोड, धौला कुआं और पालम एरिया समेत कई जगहों से जलभराव के वीडियो सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली के आईटीओ एरिया में बारिश के बाद जाम लग गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जाम काफी लंबा है.