ETV मोहल्ला: सुनिए लोगों की जुबानी त्रिलोकपुरी 'मोहल्ले' की कहानी - दिल्ली विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा में जमीनी पड़ताल के दौरान ईटीवी भारत की टीम अब त्रिलोकपुरी के 13-ब्लॉक में इलाके में पहुंची. यहां हमने लोगों से स्थानीय समस्याओं और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनके मोहल्ले के मुद्दे पर बातचीत की. सुनिए लोगों की जुबानी उनके मोहल्ले की कहानी...