पुरानी दिल्ली में अब भी जिंदा है कला, देखिए खास रिपोर्ट - etv bharat hindi
पेंटर शकील की कला आज भी जिंदा है. वह हिंदी, उर्दू, फ़ारसी में स्क्रिप्ट तैयार करते हैं, और एक से बढ़कर एक बहतरीन पेंटिग बनाते हैं. जिससे उनका घर चल रहा है. कंप्यूटर के दौर में पेंटर शकील का काम जरूर कम हो गया है लेकिन उनकी कला आज भी जिंदा है... देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...