Exclusive : श्रीसंत ने कहा- गेंद चमकाने के लिए लार की जरूरत नहीं, पसीने का इस्तेमाल करें गेंदबाज - SREESANTH CRICKET
भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने बताया है कि आईसीसी ने गेंद पर लार न लगाने के आदेश दिए हैं, तो इसके बारे में उनकी राय क्या है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर लार नहीं लगाएंगे तो इसके बजाए और क्या लगा सकते हैं.